मनुष्य शरीर प्राप्त करकेभी, यदि जीव भगवानके श्रवण, वर्णन और संस्मरण आदिके द्वारा भगवानका भजन नहीं करते तो जीवों का श्वास लेना धौंकनीके समान ही सर्वथा व्यर्थ है।

Dr.Om Sharma

प्रत्यक्ष,अनुमान,शास्त्र और आत्मानुभूति आदि सभीप्रमाणोंसे यह सिद्ध है कि यहजगत उत्पत्ति विनाशशील होनेके कारण अनित्य एवं असत्य हैं। यह बात जानकर जगतमें असंग भावसे विचरना चाहिए।

Dr.Om Sharma

By direct perception, logical deduction, scriptural testimony and personal realization, one should know that this world has a beginning and an end and so is not the ultimate reality.One should live in this world without attachment

Dr. Om Sharma

इस संसार में मनुष्य को कोई दूसरा सुख या दुख नहीं देता, यह तो उसके चित् का भ्रम मात्र है।यह सारा संसार और इसके भीतर मित्र, उदासीन और शत्रु के भेद अज्ञान कल्पित है।

No other force besides his own mental confusion makes the soul experience happiness and distress. His perception of friends, neutral parties and enemies and the whole material life he builds around this perception are simply created out of ignorance.

Dr.Om

वास्तविक बात तो यह हैं कि यह जगत उत्पत्ति के पहले भी नहीं था और प्रलय के बाद भी नहीं रहेगा

This universe did not exist prior to its creation and will no longer exist after its annihilation,

Dr.Om Sharma

“मनुष्यों को जो वस्तुएं अत्यंत प्रिय लगती है, उन्हें इकट्ठा करना ही उनके दुख का कारण है।”

Dr. Om Sharma

Attachment creates misery, but the person who is unattached and has no material possessions is qualified to achieve unlimited happiness.

Dr. Om Sharma